Betul Ki Khabar: बैतूल में दिव्यांगों और कैंसर रोगियों की सहायता के लिए आयोजित संगीत संध्या की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रसिद्ध सामाजिक संस्था संतुलन समिति 11 जनवरी को एलबीएस स्टेडियम में यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस संगीत संध्या कार्यक्रम में बैंड मास्टर गिरीश विश्वा, इंडियाज गॉट टैलेंट फेम इशिता विश्वकर्मा, इंडियन आइडल फेम सवाई भट्ट, आशीष कुलकर्णी, सिरीश भगवतुला प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के लिए स्टेडियम में शो स्टेज से लेकर बैठने की व्यवस्था, साउंड सिस्टम और प्रवेश द्वार तक की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। साउंड नागपुर-लाइट इटारसी की होगी आयोजक सजल गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम की साउंड एडिटिंग वर्टेक साउंड शुभम गंगोत्री नागपुर ने की है। बताया जा रहा है कि यह साउंड श्रोताओं को संगीत सुनने में बहुत आनंद देगा, क्योंकि इस साउंड में आवाज बिल्कुल साफ है। साथ ही स्टेडियम को जगमगाने के लिए यशवर्धन चौबे इटारसी से एलईडी लाइट और बीम लाएंगे, जिससे स्टेडियम के चारों ओर रोशनी रहेगी। एलईडी वॉल पर होगी डिस्प्ले
सर्राफा व्यवसायी संघ के संरक्षक और आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य नवीन तातेड़ ने बताया कि जिस मंच पर कार्यक्रम का प्रसारण होगा, उसके पीछे बड़ी एलईडी वॉल लगाई गई है। साथ ही स्टेडियम में तीन स्थानों पर अलग-अलग एलईडी वॉल लगाई जाएंगी, जिन पर कार्यक्रम का प्रसारण होगा।
नवीन तातेड़ ने बताया कि इस डिस्प्ले के जरिए दर्शक कलाकारों की छवि को बेहतरीन तरीके से देख सकेंगे। साथ ही फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर की टीम भोपाल से आ रही है।
स्टेडियम को चारों तरफ से कवर किया जाएगा
मौसम को देखते हुए समिति ने स्टेडियम को चारों तरफ से कवर किया है और इसके लिए पर्दे लगाए गए हैं। जिससे दर्शकों को सर्दी से बचने में मदद मिलेगी। पूरे स्टेडियम में सीटें लगाई गई हैं। दर्शक बैठकर पूरे कार्यक्रम का आनंद ले सकेंगे।
श्रेणी के अनुसार सीटों की व्यवस्था
स्टेडियम में संगीत संध्या 11 जनवरी को शाम 6:30 बजे शुरू होगी। कार्यक्रम में दर्शकों के लिए चार श्रेणियां बनाई गई हैं, जिसमें प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड और सिल्वर पासपोर्ट जारी किए जाते हैं। इन पास के पीछे प्रवेश प्रणाली सूचीबद्ध है। आपकी जो श्रेणी होगी, उसी गेट से प्रवेश की अनुमति होगी।