Betul Samachar: भैसदेही विधानसभा क्षेत्र मे 19 उपस्वास्थ्य केंद्र भवन नए बनेगे , विधायक महेन्द्र सिंह चौहान की अनुशंसा पर 12 करोड़ 35 लाख स्वीकृत!

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar: भैसदेही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 19 उपस्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए 12 करोड़ 35 लाख रुपए से सर्व सुविधायुक्त भवनों का निर्माण होगा।

भैसदेही विधायक महेन्द्र सिंह चौहान की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री उपमुख्यमंत्री ने यह सौगात दी है।

उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का निर्माण 15 वें वित्त आयोग की राशि से किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिए 12 करोड़ 35 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।

इन ग्रामों में होगा भवनों का निर्माण!

भैसदेही विधान सभा के लोकप्रिय विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री- स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के तहत 15 वें वित्त आयोग योजना से भैसदेही विधानसभा क्षेत्र के 19 ग्रामों में उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण के लिए 65–65 लाख रुपये स्वीकृत किए है। विधानसभा क्षेत्र के भैंसदेही में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन उती, टीटवी ,सोनाझार,सिंगरचावड़ी , पातरी ,नाकाढाणा , कासमारखांडी ,कल्याणपुर काबरा,डोडाजाम, धामनिया चौहटा ,चकढाना ,बटकी , आदर्शधनोरा ,पिपरिया ,
भैंसदेही ब्लॉक के भी 4 ग्राम
पिपलना मालेगांव ,कुकरू के निर्माण कार्य के लिए 65 ,65 लाख रुपए सर्वसुविधायुक्त उपस्वास्थ केन्द्र भवनों का निर्माण होगा।

नलकूप खनन और बॉउंड्रीवॉल निर्माण भी होगा!

विधायक श्री चौहान ने बताया कि उप स्वास्थ केन्द्र भवन में स्वास्थ सीएचओ, ए एन एम कार्यकर्ता के लिए आवास गृह के निर्माण के साथ नलकूप खनन एवं बाउंड्रीवॉल का निर्माण भी होगा। जिससे उप स्वास्थ केन्द्र परिसर सुरक्षित रहेगा और पेयजल की व्यवस्था भी रहेगी। जिससे ग्रामीणों को और बेहतर स्वास्थ सेवाएं मिलेगी।

भैसदेही विधायक महेन्द्र सिंह चौहान ने 12 करोड़ 35 लाख के उपस्वास्थ केंद्र भवनो की स्वीकृति कराये जाने पर क्षेत्रीय जनता ने आभार व्यक्त किया है!

Leave a Comment