पोखरनी में श्रीराम कथा को लेकर निकली कलशयात्रा
Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही नगर के वार्ड क्रमांक 3 पोखरनी में श्रीराम कथा के शुभारंभ को लेकर 3 फरवरी सोमवार कलशयात्रा निकाली गई बाजे गाजे के साथ निकली कलश यात्रा का नगरवासियों द्वारा जगह जगह पुजा अर्चना कर स्वागत किया गया। भ्रमण पर निकली कलशयात्रा के दौरान ग्राम देवताओं की पुजा अर्चना की गई और कथा स्थल पर कलशयात्रा का समापन किया गया आपको बता दें कि यह आयोजन 3 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक चलेगा और प्रसिद्ध कथा वाचक पंडीत श्री दिव्यांशु जी महाराज द्वारा रामचरित मानस को लेकर भगवान श्री राम के द्वारा की लीलाओं का वर्णन प्रतिदिन कथा स्थल पर दोपहर 1 बजे से पांच बजे तक सुनाएंगे। वहीं कलशयात्रा में बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए और क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामनाएं की कथा स्थल निज निवास पोखरनी, भैंसदेही जिला- बैतूल, वार्ड क्रं. 03 मेन रोड़ खामला पोखरनी जिसमें पूरा राठौर समाज मिलकर इस आयोजन को कर रहा है l
भैय्यालाल, गेंदलाल, सुन्दरलाल, परसराम, कृष्णा, रामप्रसाद राठौर रमेश, रामगोपाल, कुंजीलाल, लड्डू, भगत, जगदीश, हरिश, सुरेश राजेश, दिनेश, गणेश, भीमराज राठौर