नपा अध्यक्ष ने किया 16वे केंद्रीय वित्त आयोग बैठक में जिले का प्रतिनिधित्व

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

तीर्थ स्थल के लिए की विशेष पैकेज की माँग

Betul Ki Khabar / मुलताई (सलमान शाह ) :- भोपाल में आयोजित 16वे केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक में नपा अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर ने बैतूल जिले का प्रतिनिधित्व किया l होटल ताज में आयोजित इस कार्यक्रम में 16वे केंद्रीय वित्त आयोग के अधिकारी मौजूद थे l मध्य प्रदेश के 4महापौर एवम 13 नगरपालिका अध्यक्ष को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था l कार्यक्रम के एक दिन पूर्व नगरीय प्रशासन विभाग में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी जिसमें 16वे वित्त आयोग के समक्ष रखे जाने वाले विषय पर चर्चा हुई l बुधवार आयोजित बैठक में 16वे केंद्रीय वित्त आयोग के अधिकारियो के समक्ष विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई l वर्षा गड़ेकर ने बताया कि उन्होंने मध्यप्रदेश के तीर्थ स्थलों के लिए 16वे वित्त आयोग में विशेष निधि का प्रावधान करने का आग्रह किया l उन्होंने अधिकारियों को बताया कि तीर्थ स्थलों एवम पर्यटन स्थलों पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है l इसके लिये विशेष निधि की आवश्यकता है जिससे इन स्थानों पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके l इसके अतिरिक्त महिलाओं के लिये भी रोजगार सृजन हेतु योजना शुरू करने के लिए 16वे वित्त आयोग में राशी उपलब्ध कराए l

Read Also – Betul Samachar : 2 हजार किलोमीटर की पदयात्रा करके पवित्र नगरी पहुंचे ताप्ती भक्तों का भव्य स्वागत

Leave a Comment