Betul Samachar : 2 हजार किलोमीटर की पदयात्रा करके पवित्र नगरी पहुंचे ताप्ती भक्तों का भव्य स्वागत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

मां ताप्ती संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा का धूमधाम से हुआ समापन

  • पदयात्रियों का किया सम्मान
  • धूमधाम से पदयात्रियों ने किया नगर भ्रमण

Betul Samachar / मुलताई (सलमान शाह) :- पवित्र नगरी से दो माह पूर्व निकली मां ताप्ती संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा का बुधवार शाम धूमधाम से समापन किया गया। इस दौरान गाजे बाजे एवं आतिशबाजी के साथ पदयात्रियों ने नगर भ्रमण किया। ताप्ती भक्तों का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया वहीं स्वल्पाहार कराया गया। दोपहर संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा में शामिल पदयात्री पवित्र नगरी पहुंचे जहां पारेगांव स्थित लान में पदयात्रा के संयोजक राजू पाटनकर सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत कर पगड़ी बांध कर सम्मान किया। इसके बाद गाजे बाजे के साथ पदयात्रियों ने नगर भ्रमण किया जिनका जगह जगह स्वागत किया गया। पदयात्री नगर भ्रमण के उपरांत ताप्ती तट पहुंचे जहां प्रसादी का वितरण किया गया।

Read Also – Accident News : तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत

राजू पाटनकर ने बताया कि पदयात्री सुकलु धुर्वे हनता झिरी, सुरेरी लाल यादव बेहड़ी, टटरू यादव बेहड़ी, लक्ष्मण डढोरे पुसली, अगर सहि इवने घोघरा घाट, बोल बम बाबा मुलताईद्व गुलावराव सराटकर सालइढाना, ओझू बरपेटे धारणी, भहू जादम बिहरगांव, अंबादास मगरदे सिरडी, लखनलाल वारंगे मुलताईद्व बाबूराव सातपुते बिरूल बाजार, सहदेव मानकर छिंदखेड़ा, बालकृष्ण मालवीय चिचोली, गुलावराव राजपूत मानसरोद महाराष्ट्र, बलवंत मगरदे बिहरगांव, वलीगांव चढ़ोकार धनोरा, ठंटू चौरे बोरपेंड, पन्नालाल पंवार मल्कापुर, भावेश घोड़े मुलताई, रामदयाल सोलंकी खड़ाआमला, नान्हू पंवार पारेगांव, खुशीलाल हारोड़े बरखेड़, धनुष राम झाड़े चिचोली, सुखदेव साहू मलताई, संजू मायवाड़ सावंगी, हरिप्रसाद मोहवे पारड़सिंगा, रचित कुमार हरिद्वार, पिंटू वागद्रे पारड़सिंगा, पल्लू भोपते धावला, देवेन्द्र सोलंकी बाड़ेगांव तथा गोपाल भाई भुरभुर सहित 32 पदयात्रियों ने कुल दो माह में लगभग 2 हजार किलोमीटर की पदयात्रा कर बुधवार 5 मार्च को मुलताई पहुंचे। पदयात्रियों ने ताप्ती तट से होकर गुजरते हुए ताप्ती समुद्र संगम स्थल ड्रमस पर अभिषेक किया जिसके बाद इमस से पदयात्रा करते हुए मुलताई पहुंचे। इस दौरान पदयात्रियों ने मां ताप्ती के तटों को स्वच्छ रखने, ताप्ती जल को प्रदूषण मुक्त करने तथा पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। मां ताप्ती संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा का मुलताई से दूमस एवं इमस से मुलताई तक जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।

Leave a Comment