Betul Ki Khabar : महिला की कुएं में डूबने से मौत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / मुलताई (सलमान शाह) :- मासोद चौकी क्षेत्र के ग्राम खेड़ी रामोसी निवासी 45 वर्षीय महिला जानू बाई पति गन्नू उइके की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मृतिका के पति गन्नू उइके ने बताया कि उसकी पत्नी का दो वर्ष पहले एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद से वह दिमागी तौर पर ठीक नहीं थी । शनिवार शाम को घर से बिना बताए कहीं चली गई जिसे परिजन रात के 10 से 11बजे के बीच ढूंढने के लिए निकले। आसपास खेतों में ढूंढते ढूंढते फागु बचले के खेत कुएं में देखा तो कपड़े व चप्पल दिखाई दी । ग्रामीणों ने इसकी सूचना मासोद चौकी प्रभारी को दी गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी बसंत ने रविवार को शव कुएं से निकालकर पंचनामा बना कर पोस्ट मार्टम कराया गया जिसके बाद शव परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम किया गया है।

Read Also – CRIME NEWS: रात में खेत दावन करने गया था किसान का परिवार, चोरों ने 3 लाख का सामान उड़ाया

Leave a Comment