पूर्व में भी दुनावा में हुई चोरी के नहीं पकड़े गए आरोपी
CRIME NEWS / मुलताई (सलमान शाह) :- दुनावा से 4 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सर्रई में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार रात एक ग्रामीण के सुने आवास में चोरी कर लगभग 3 लाख रुपए का सामान ले उड़े। बताया जा रहा है कि घटना के समय लक्ष्मण पिता बाबूराव सरोदे अपने मां-पिता ,पत्नी और दोनों बच्चों सहित खेत में गेहूं की दावन करने गए हुए थे कि चोरों ने उनके घर में घुसकर लगभग तीन लाख की सामग्री पर हाथ साफ कर दिए। लक्ष्मण सरोदे ने बताया कि मैं अपने परिवार सहित शुक्रवार रात को खेत में गेहूं की दावन करने गए हुए थे घर में कोई भी नहीं था घर को सुना देखकर कर चोरों ने सामने के लोहे के गेट के ऊपर से चढ़कर अंदर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने दो कमरों से दो लोहे की अलमारी और दो गेहूं रखने की कोठी का ताला तोड़कर उसमें रखें सोने और चांदी की सामग्री सहित नगदी भी ले गए।
Read Also – BETUL NEWS : सावंगा में शराब के नशे में युवक की पीट-पीट कर हत्या
लक्ष्मण सरोदे ने बताया कि चोरों ने घर में रखी गैती से गोदरेज की अलमारी का दरवाजा खींचकर खोल लिया गया और उसमें रखे सोने की एक चैन एक अंगूठी, एक चांदी की अंगूठी, बच्चों की पांच चांदी की चैन, दो मंगलसूत्र, एक जोड़ी पैर पट्टी ,सोने के दो जोड़ी कान के झाले ,सोने की एक लौंग,चांदी का कमर पट्टा, चांदी के 10 सिक्के ,एक हाथ घड़ी और 12000 रुपए नगद ले गए। चोरों ने दो गेहूं रखने की कोठी और दो गोदरेज की अलमारीऔर एक पेटी के लगभग 5- 6 ताले लोहे की सलाख और गैती द्वारा तोड़े गए। लक्ष्मण सरोदे द्वारा चोरी की घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी गई। दुनावा चौकी प्रभारी ने घटनास्थल पहुंचकर घटना का मुआयना किया ।सोमवार फिंगरप्रिंट टीम और डॉग स्क्वायड द्वारा चोरी की घटना स्थल की जांच की गई। गौरतलब है कि विगत दिनों दुनावा में दो ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी का अभी तक कोई सुराग भी नहीं लग पाया कि वही एक और चोरी की घटना ग्राम सर्रई में घटित हो गई।