कांग्रेस के कार्यकाल में गैस कनेक्शन लेने के लिए भी सांसद या बड़े राजनेता की अनुसंशा लगती थी:-विधायक महेंद्रसिंह चौहान
Betul Ki Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन ताप्ती मंदिर के सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ।जिसमे सांसद एवं केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके,भैंसदही विधानसभा विधायक महेंद्रसिंह चौहान,जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार,कार्यक्रम के जिला प्रभारी अतीत पवार जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील अड़लक,नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष सोलंकी,अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष सीताराम चढ़ोकार,सांसद प्रतिनिधी देवीदास खाड़े,भीमपुर मंडल अध्यक्ष अनिल उइके,मंडल अध्यक्ष कृष्णा यादव,मंडल अध्यक्ष उषा ढिकारे जी,जिला पंचायत सदस्य सोनू सुनिल भलावी, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री सुनिल भलावी जी,झल्लार मंडल अध्यक्ष पुष्पा खाड़े,हिड़ली मंडल अध्यक्ष सुनिल टेकपुरे, सावलमेढा मंडल अध्यक्ष संजू चिल्हाट,मंडल महामंत्री हरिशंकर धुर्वे,महामंत्री निरंजन उपासे जी,मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा विकलसिंह बैस,अजा मोर्चा अध्यक्ष कैलाश लौखण्डे,मंडल उपाध्यक्ष देवीराम यादव,मनीष राठौर,पत्रकार पंकजसिंह बैस,अनुराग सोनी,ललित छत्रपाल,विकास खाड़े जी,संदीप यादव,सुरेश पाटनकर,चन्र्ददीप पाटनकर एवं भारतीय जनता पार्टी के जेष्ट, श्रेष्ट, एवं वरिष्ट कार्यकर्तागण सम्मलित हुए।
कार्यक्रम की शुरआत अतिथियो ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं डॉ.पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पण व दीपप्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।इस कार्यक्रम के दौरान मंच से सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया। उद्बोधन की श्रृंखला में सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार द्वारा कहा गया कि आज पार्टी को एक बूथ स्तर से लेकर,राष्ट्रीय स्तर से लेकर पूरे विश्व मे जो पहचान मिली है ये सब एक सक्रिय कार्यकर्ता के कारण ही संभव हो पाया है।कार्यक्रम प्रभारी अतीत पवार द्वारा भी कार्यकर्ताओं को संगठन के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई।तत्पश्चात क्षेत्रीय विधायक महेंद्रसिंह चौहान ने कहा कि आप सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं के कारण ही आज हम सभी प्रत्येक चुनाव में बहुमत से ज्यादा जीत हासिल करने में सफल हुए है।ये आप सभी के अथक प्रयास और मेहनत का ही कारण है।साथ ही श्री चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में ना अच्छी सड़के थी,ना अच्छी शिक्षा व्यवस्था थी ना ही अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलती थी।
सहकारी समिति के पुनर्गठन की मांग, अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आज भाजपा सरकार ने जो विकास किया है इससे सभी भलीभांति परिचित हैं।साथ ही कांग्रेस के कार्यकाल में हमे एक गैस कनेक्शन लेने के लिए भी सांसद या किसी बड़े राजनेता की सिफारिश लगती थी पर अब मोदी सरकार में हर घर गैस कनेक्शन मुफ्त में पहुचा दिया है।साथ ही सभी ही विधायक महेंद्र सिंह चौहान के कहा कि लाड़ली बहना योजना, किसान सम्मान निधि जैसी बहुत सी योजनाओं से लोगो का जीवन सुगम हुआ है।इसके पश्चात केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद दुर्गादास उईके द्वारा सभी को पार्टी की रीति-नीति के संबंध में विशेष रूप से जानकारी प्रदान की गई। केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उइके द्वारा विभिन्न शासन की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया और पार्टी के एक छोटे से स्तर से लेकर बड़े स्तर तक के कार्यकर्ताओं को अपने कर्तव्य अपने कार्य के प्रति निष्ठावान और समर्पण भाव रखने को कहा गया।