सहकारी समिति के पुनर्गठन की मांग, अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 16 के तहत समिति के पुनर्गठन को लेकर कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी अजीत मरावी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया कि ग्राम मासोद, बोरगॉव, राक्सी, उमडला कूल 4 ग्राम है जो कि ग्राम मासोद, उमडला, राक्सी से आमला की दूरी 09 से 10 कि.मी. की दुरी पड़ती है तथा सभी गॉवो से गोरेगाँव 05 से 06 कि.मी. पर बीच सेन्टर में स्थित है। जिसके कारण सभी गाँवो के कृषको को गोरेगाँव आने-जाने मे सुविधा होंगी। ज्ञापन में मांग की है कि ग्राम पंचायत राक्सी मे आने वाले 04 ग्राम आते है जो लम्बे समय से खाद-बीज सहकारी सोसायटी ग्राम गोरेगाँव मे खोले जाने के लिए आवेदन पत्र शासन को देते चले आ रहे है जिससे की सभी गाँव के कृषको को खाद-बीज एवं अन्य सेवाये प्राप्त करने मे सुविधा हो सके। इसके पूर्व भी ग्राम गोरेगाँव को शासन द्वारा प्रस्तावित सूची मे सहकारी सोसायटी खोले जाने बाबत् प्रस्तावित किया जा चुका है जो हमारी कई वर्षों से मांग रही है।

Betul Ki Taja Khabar: सेक्टर बाबा मनाया पोषण पखवाड़ा, लगाई प्रदर्शनी

ग्राम गोरेगाँव मे ही कृषि साख सहकारी समिति को स्थापित किया जाये। सभी ग्रामो का गोरेगाँव ग्राम को पूर्व मे भी सेन्टर बनाया जा चुका है। ग्राम मासोद के सभी आवेदक एवं किसान, उमडला, बोरगाँव, रायता विरान के कृषक ग्राम गोरेगाँव में कृषि साख सहकारी समिति खोले जाने के लिए सहमत है। इस अवसर पर ग्राम बोरगांव डेम ग्राम पटेल दशरथ घोड़की, मासोद ग्राम पटेल दीपक शुक्ला, उपसरपंच दिपक करोले, कृष्णा नावंगे, विजय वडुकले, राजू नावंगे, महादेव डेंगे, मिथलेश शुक्ला, जगदीश मायवाड़, कृष्णा मायवाड़, अजय वडुकले, कुलदीप यादव, लक्ष्मण नावंगे, यादोराव धोटे, हरिदास नागले, युवराज घोड़की, रघुनाथ नावंगे, दशरथ पंडाग्रे, लालुराम नावंगे, नामदेव पाटनकर, महादेव सराटकर, श्रीराम धोटे सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment