माँ चंडी दरबार माता मंदिर का जीणोद्धार होगा गुजरात के मंदिर की तर्ज पर होगा भव्य मंदिर तैयार गुरुवार को विधिवत हुआ भूमि पूजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/चिचोली। बैतूल जिले के चिचोली विकासखंड की ग्राम गोधना में स्थित सिद्ध पीठ जय माँ चंडी दरबार माता मंदिर का सभी भक्तों की ओर से जीर्णोद्वार किया जा रहा है कृष्ण पक्ष की अष्टमी गुरुवार को विशेष मुहूर्त में मंदिर जीणौद्वार के लिए मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोपचार के साथ विधिवत मंगल अनुष्ठान भूमि पूजन किया गया ।

Betul Samachar: सीएमओ संध्या सरयाम ने किया पदभार ग्रहण

चंडी माता मंदिर जीर्णशीर्ण अवस्था में है बारिश के दिनों में मंदिर छत से पानी टपकता है छत से कई जगह से प्लासटर उखड़ गया है । जय माँ चंडी दरबार मंदिर सभी भक्तो के आस्था का केंद्र है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां माता के दर्शन पूजा अर्चना के लिए आते हैं जय माँ चंडी दरबार माता मंदिर के सेवक हरिदास यादव एवं भक्त अमित नामदेव ने बताया कि यह माता मंदिर गुजरात के देवी मंदिर के तर्ज पर भव्य मंदिर तरह होगा मंदिर 4000 स्क्वायर फीट में बनकर तैयार होगा इसकी गुंबद ऊंचाई लगभग 80 फिट होगी तीन ओर से मंदिर के प्रवेश द्वार रहेंगे गुरुवार को मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए मंदिर परिसर में विधिवत भूमि पूजन किया गया । इसके पश्चात मंदिर परिसर में परिसर में मंडल के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया इसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम के दौरान भंडारे प्रसादी का आयोजन हुआ गर्भ ग्रह के आसपास के परिसर की लंबाई चौड़ाई और भव्यता बढ़ाई जाएगी ।

Leave a Comment