Betul Today News/ शाहपुर :- नेशनल हाईवे के बाईपास हो जाने के कारण नगर के बीचो-बीच से जाने वाला रास्ता जर्जर हो जाने के चलते लोगों को आवा गमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण दुर्घटनाएं हो रही है मोतीढाना से तहसील तक जगह-जगह गड्ढे हो जाने के कारण दो पहिया वाहन चलाना दूभर हो रहा है। पिछले कई दिनों से इस मार्ग के सुधार की लोगों द्वारा मांग की जा रही है लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हो सका है। मंगलवार को नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक ने भोपाल पहुंचकर राष्ट्रीय राज मार्ग सड़क प्राधिकरण भोपाल के क्षेत्रीय कार्यालय में रीजनल ऑफिसर श्रवण कुमार सिंह आई ई एस से मुलाकात कर शाहपुर के अंदर से गुजरने वाले पुराने हाईवे की मरम्मत के लिए पत्र देकर मुलाकात की। इसी के साथ पतौआपुरा दैयत बाबा के पास हो रही दुर्घटनाओं से अवगत कराया उन्होंने बताया कि यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
यह भी पढ़िए : Betul Samachar : पूर्व विधायक मंगल सिंह ने 15 ग्राम-मजरेटोलों के लिए मंत्रीजी से मांगा पानी
उन्होंने बताया कि फोर लाइन का अधिकांश हिस्सा तैयार हो जाने के बाद अब ट्रैफिक बढ़ गया है फिलहाल जिस स्थान से वाहन शाहपुर में प्रवेश करते हैं वहां सुरक्षित आवागमन के लिए व्यवस्था की जाना चाहिए नेशनल हाईवे पर क्रॉसिंग पॉइंट गति सीमा और संपर्क सड़क के बोर्ड भी नहीं लगाए हैं क्रॉसिंग स्थल पर पट्टे भी नहीं डाले हैं इससे यहां असुविधा हो रही है कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों तहसील तथा शाहपुर आने वाले वाहनों को भी भी भारी असुविधा हो रही है यहां सर्विस रोड बनना चाहिए यातायात के नियमों के अनुसार व्यवस्था होना चाहिए। रीजनल ऑफिसर श्रवण कुमार सिंह ने जल्द ही उचित समाधान का आश्वासन दिया उनके द्वारा बताया गया कि एन एच पीडब्ल्यूडी इंदौर द्वारा कार्य का वर्क ऑर्डर जारी किया जा चुका है पैच रिपेयर एवं रिनोअल का टेंडर जारी किया गया था अभी बारिश में पैच रिपेयर कर दिया जाएगा एवं बारिश बाद रिनोवल का कार्य कर दिया जाएगा एवम पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंच अप्रोच रोड बनाने के लिए आश्वासन दिया गया।