Betul Ki Khabar : पंच-ज अभियान अंतर्गत रोपे पौधे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं प्रणेश कुमार प्राण प्रधान जिला न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल निर्देशानुसार तथा माननीय राकेश कुमार पाटीदार जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति न्यायालय भैंसदेही के मार्गदर्शन में 3 जुलाई 2024 को पंच-ज अभियान अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन शिवम पब्लिक रूकूल भैंसदेही में किया गया। उक्त वृक्षारोपरण कार्यक्रम में भैंसदेही न्यायालय से राकेश कुमार पाटीदार जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति उपस्थित हुये।

यह भी पढ़िए : Betul News – आगजनी में 2 गाय सहित अन्य सामान जलकर खाक

न्यायाधीश द्वारा छात्र छात्राओं को पंच-ज अभियान अंतर्गत 05 जून से 15 अगस्त तक चलने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्होने छात्र-छात्राओं को मानव जीवन के लिये प्रकृति एवं पर्यावरण का साफ एवं स्वच्छ होना क्यों आवश्यक है का महात्व भी बताया। वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत आम, आंवला, जामुन, जामफल, अनार, सीताफल एवं सहजन के पौधो का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक कमल किशोर बाघमारे एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment