Betul News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही अज्ञात कारणों से लगी आग में दो गाय सहित अन्य सामान जल गया। जिससे पीडि़त को करीब एक लाख बीस हजार रूपये का नुकसान हुआ है। घटना 30 जून की है। पीडि़त शैलेन्द्र पिता जुगलकिशोरी तिवारी उम्र 62 वर्ष निवासी वार्ड 11 तिवारी मोहल्ला भैंसदेही ने थाने में की शिकायत में बताया कि 30 जून की रात्रि करीब 1.30 बजे से 2 बजे के बीच मेरे भतीजे तनिष्क तिवारी ने बताया कि गाय बांधने के कोठे में आग लग गई है। तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल गाड़ी को भी इसकी सूचना दी। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक कोठे में बंधी दो गाय, फर्नीचर, भूसा, महुआ सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया था। जिसकी सूचना पटवारी को भी दी गई। पटवारी अजय जावलकर ने 3 जुलाई को घटना स्थल पहुंचकर आगजनी की जानकारी ली। पटवारी अजय जावलकर ने बताया कि पीडि़त से कुछ दस्तावेज मांगे है। दस्तावेज आने के बाद अग्रिम कार्रवाही की जायेगी।
यह भी पढ़िए : Betul Ki Khabar – आदेश के बावजूद अब तक नहीं दिलाया भूमि का कब्जा