Betul Ki Taja Khabar: रायआमला में प्रभारी सरपंच की नियुक्ति में विलंब को लेकर पंचों में रोष

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र नियुक्ति की मांग, अन्यथा स्तिफा देने की चेतावनी

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई (सलमान शाह) :- रायआमला में सरपंच के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद प्रभारी सरपंच की नियुक्ति में विलंब को लेकर पंचों में रोष व्याप्त है। मंगलवार एसडीएम अनिता पटेल को पंचों के द्वारा ज्ञापन सौंपकर शीघ्र प्रभारी सरपंच की नियुक्ति की मांग की गई है। पंच वच्छला, शुभम गावंडे, कल्पना, रेखा, किरण, ओमेश्वर धोटे सहित अन्य पंचों ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि विगत 2 अप्रैल को सरपंच के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद 7 अप्रैल तक प्रभारी सरपंच की नियुक्ति के लिए पंचों की बैठक प्रशासन द्वारा नही बुलाई गई है। ग्राम पंचायत से जानकारी लेने पर बताया कि प्रभारी सरपंच की नियुक्ति के लिए वरिष्ठ कार्यालय से कोई दिशा निर्देश प्राप्त नही हुए हैं। पंचों ने बताया कि प्रभारी सरपंच की नियुक्ति में विलंब को लेकर पंचों में भारी रोष व्याप्त है यदि प्रशासन शीघ्र प्रभारी सरपंच की प्रक्रिया नहीं करता है तो पंच स्तिफा दे सकतें हैं। पंचों के द्वारा ग्राम पंचायत रायआमला को स्थापन्न सरपंच की नियुक्ति के लिए बैठक बुलाने के लिए आदेश जारी करने की मांग की गई है।

सरकारी स्कूलों में समय से नहीं पहुंच रहे शिक्षक

Leave a Comment