Betul Ki Taja Khabar: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद् राष्ट्रिय बजरंग दल के आमला तहसील अध्यक्ष राज सिंह ठाकुर ने दल के अभिषेक टिकारे, प्रमोद पवार, अनिकेत मोरले, विवेक साहू जी, एवं दल के अन्य सदस्य सहित जन सेवा कल्याण समिति के राहुल ढेंडे , नितीन सिंह ठाकुर, सागर सिंह ठाकुर , शूभम खातरकर एवं अन्य सदस्य के साथ 13/04/2025 शाम को आमला थाना पहुंच कर थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना एवं समस्त थाना स्टाफ को राष्ट्रिय बजरंग दल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा पर दिए गए सहयोग एवं हमेशा ही समय समय पर नगर में हो रहे सभी समाजिक कार्यक्रमों और त्योहारों में प्रशासनिक कार्यों की व्यस्तता होते हुऐ भी सहयोग दिया जाता हैं ऐसे ही प्रशासन द्वारा किए जा रहे सभी उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्रीफल एवं चिन्हात्मक पुरुष्कार देकर सम्मान दिया गया l
Betul Samachar: केंद्रीय राज्य मंत्री व उप राज्य मंत्री ने लोगों को जल बचाने के लिए किया प्रेरित
राष्ट्रिय बजरंग दल द्वारा यह भी संकल्प लिया गया के नगर में वर्तमान और भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की देशविरोधी और असामाजिक गतिविधियों में पोलिस मित्र बनकर हमेशा प्रशासन के साथ नियमों का पालन करते हुए हमेशा साथ खड़े रहेंगे साथ ही थाना प्रभारी सक्सेना जी ने संगठन के द्वारा आवारा घायल पशुओं का इलाज करना, उनको यथास्थान पहुंचना, निशक्तजनों की सेवा करना जरूरतमन्द लोगों को ब्लड डोनेट कैंप लगवाकर ब्लड उपलब्ध करवाना ऐसे अन्य कई सामाजिक कार्य की सराहना करते हुऐ संगठन की प्रगति हेतु मार्गदर्शन दिया l