BETUL NEWS/मुलताई। गांवों में शराब बिक्री से माहौल खराब होते जा रहा है। जिससे सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को उठाना पड़ रहा है। रिधोरा में मंदिर और आंगनबाड़ी केंद्र के पास ही देसी-विदेसी शराब की दुकान संचालित हो रही है। मंगलवार को महिलाओं ने शराब दुकान का स्थान बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। एकजुट होकर महिलाओं ने रैली निकाली और शराब दुकान पर पहुंची। दुकान के सामने नारेबाजी करते हुए अंदर घुसने का प्रयास किया। इस दौरान शराब दुकान के सेल्समैन ने महिलाओ को दुकान के अंदर आने से रोका। जिससे नाराज महिलाओं ने दुकान में ताला लगा दिया। इसके बाद जमकर नारेबाजी होते रही। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिलाओं और ग्रामीणों को समझाइश दी और शराब दुकान का ताला खोलकर सेल्समैन को बाहर निकाला।
मंदिर के पास शराब दुकान होने से नाराज है महिलाएं
गांव के गायत्री मंदिर, शिव मंदिर और आंगनबाड़ी केंद्र से शराब की दुकान 50 मीटर की दूरी पर हैं। मुन्नी बाई घाघरे, शशि डोंगरदिए, रूकमणी गोहितेबबली डहारे सहितअन्य ने बताया मंदिर के पास ही शराब की दुकान होने से दिन भर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे में पूजन करने जाने वाली महिलाओं को शराबियों के बीच से गुजरना पड़ता है। शराबी बिना वजह विवाद भी करते हैं। इसका असर छोटे-छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। महिलाओं ने शराब की दुकान उक्त स्थल से हटाकर गांव के बाहर करने की मांग की है।
Betul Ki Taja Khabar: सहयोग सम्मान पुरुस्कार
महिलाओं ने एसडीएम से लगाई गुहार
शराब की दुकान का स्थान परिवर्तित करने की मांग को लेकर महिलाएं तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां एसडीएम अनिता पटेल के नहीं मिलने पर महिलाओं ने नायब तहसीलदार आरके उइके को ज्ञापन दिया। इसके बाद कार्यालय में बैठकर एसडीएम के आने का इंतजार किया।
आधे घंटे बाद एसडीएम के पहुंचने पर महिलाओं ने शराब दुकान संचालित होने से हो रही परेशानी से अवगत कराया। महिलाओं ने शराब की दुकान का स्थान बदलने के लिए गुहार लगाई। सरपंच शेरू डोंगरदिए ने बताया देसी विदेशी शराब दुकान का स्थान परिवर्तन कर गांव से बाहर करने को लेकर ग्राम सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है। ग्रामीणों ने जल्द स्थान परिवर्तित करने की मांग की है। एसडीएम अनिता पटेल ने बताया रिधोरा के ग्रामीण गांव की शराब दुकान के स्थान परिर्वतन की मांग कर रहे हैं। इसके संबंध में कलेक्टर और आबकारी के अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।