Betul Ki Taja Khabar : राजोला में संरपच ने ग्रामीणों को टैंकर से पानी उपलब्ध कराया

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar / आठनेर :– 2 मार्च को ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजोला में संरपच शिवकली रामदास इवने द्वारा ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने पंचायत के पानी की टैंकरों से घर-घर पानी पहुंच कर पेयजल उपलब्ध कराया है। रामदास इवने ने बताया कि गांव में पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराने टैंकरों के माध्यम से घर-घर पानी पहुंच कर सभी को पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था ग्राम पंचायत के द्वारा बनाई गई है।

Read Also : नयेगाव मे भैस को लगा कंरट मौत, किसान ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

Leave a Comment