Betul Local News / आठनेर : 2 मार्च रविवार को थाना क्षेत्र के ग्राम नयेगाव जोड पर स्थित पानी के टाके पर पानी पीने गई भैंस को बिजली ट्रांसफार्म का करंट लगने से मौके पर मौत हो गई है। नयेगाव निवासी कृषक योगेश झाडे,की भैंस पानी पीने गई थी जब पास स्थित बिजली का ट्रांसफॉर्म पर अचानक करंट लगने से भैस की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है किसानों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया है कि विभाग ने बिजली के खूले तार जमीन पर छोड दिया किसान को 70 हजार रुपये किमत की भैस का आर्थिक नुकसान उठाना पडा है। इसकी सूचना ग्राम के समाजसेवी राजु डढोरे, प्रेमचंद झाड़े,दिलीप बावने, युवराज पटेल, दिलीप दिनेश झाड़े ने दी है।
नयेगाव मे भैस को लगा कंरट मौत, किसान ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप
Published on:
