Betul Latest News: लॉन में करंट फैलने से हुई घोड़े की मौत, दूल्हे ने कूदकर बचाई जान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Latest News: मौके पर हुई घोड़े की मौत, दूल्हे ने कूदकर बचाई जान, चपेट में आए घोड़ा पकड़े तीन युवकगुरुवार रात को दूल्हा जैसे ही घोड़ी लेकर मैरिज गार्डन में घुसा, करंट लग गया। जिससे घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हे ने घोड़े से कूदकर अपनी जान बचाई। घोड़े को पकड़े तीन लोग करंट की चपेट में आ गए, जिन्हें उपचार के लिए मुलताई के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले को लेकर घोड़ा मालिक द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इधर लॉन संचालक का कहना है कि घोड़े को अटैक आया था, करंट नहीं लगा। बताया जा रहा है कि शहर के सांवरिया लॉन में गुरुवार रात सारणी निवासी योगेंद्र बारस्कर और मुलताई निवासी डाली देशमुख की शादी हो रही थी। जैसे ही योगेंद्र की बारात लॉन में पहुंची, घोड़े को करंट लग गया। योगेंद्र ने घोड़े से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन घोड़े को पकड़े तीन युवक भी करंट की चपेट में आ गए। घोड़े की मौके पर ही मौत हो जाने के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। इधर तीनों युवकों को शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घोड़ा मालिक सुरेन्द्र सोनी ने बताया कि उसने ब्याज पर पैसे लेकर डेढ़ लाख रुपए का घोड़ा खरीदा था, लेकिन उसके घोड़े की मौत हो गई है। उसने आरोप लगाया कि लॉन में बिजली के तार खुले थे, जिसकी वजह से घोड़ा उसकी चपेट में आ गया। वहीं लॉन संचालक शांतम अग्रवाल का कहना है कि लॉन के सभी तार सही थे, घोड़े की मौत करंट लगने से नहीं हुई है। बल्कि घोड़े को साइलेंट अटैक आया है। पूरे मामले की शिकायत मुलताई पुलिस से की गई है, पुलिस जांच की बात कह रही है।

Leave a Comment