Betul Local News: सीएम राइज में आयोजित हुआ प्रयास एक कोशिश कार्यक्रम

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

कोई भी परेशानी हो, प्रेरणा दीदी से शेयर करे, त्वरित कार्रवाही होगी – एसपी

Betul Local News: भैंसदेही नगर के सीएम राइज स्कूल भैसदेही में प्रयास एक कोशिश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य किशोरियों के प्रति बढते अपराधों को रोकना है। कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक निश्चत एन झारिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बैतूल सहित विकासखंड के सभी बाल संरक्षण अधिकारी, कर्मचारी और छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता मौजूद रही। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप-प्रज्वलित कर की गई। जिसके पश्चात अतिथि उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया ने कहा कि मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में गुमशुदा बालिकाओं के प्रकरण अधिक हैं। जिसका मुख्य कारण समाज के कुछ असामाजिक व्यक्तियों द्वारा किशोरियों को अनेकानेक प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर या ब्लेकमेल करके उनका शोषण करते एवं उन्हें माता-पिता को छोडकर अपने साथ ले जाते हैं। जिसके बाद बहुत से बुरे परिणाम सामने आते हैं। जैसे उन किशोरियों को छोड़ देना या उन्हें किसी अन्य को बेच देना आदि, इसी पर सभी किशोरियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इन मनचले लडक़ो से अपना बचाव करने कि हमें आवश्यकता हैं। इनके द्वारा दिखाए गये सभी प्रलोभनो से बचने की आवश्यकता हैं।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाहपुर मयंक तिवारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैसदेही भूपेंद्र सिंह मौर्य द्वारा अभियान के उद्देश्य पर विस्तृत जानकारी दी गई।

Betul News Today: बंदरों के झुंड ने पाथाखेड़ा निवासी एक युवक को घेरकर पीठ पर काट लिया

कोई भी परेशानी हो तो प्रेरणा दीदी से शेयर करे
कार्यक्रम के दौरान आशा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा दीदी की संज्ञा देते हुए अभियान की नींव बताया गया। कहाँ कि यदि आप लोगों को कोई भी परेशानी हो तो आप प्रेरणा दीदीयों को बताये, प्रयास एक कोशिश की टीम निरंतर इनके संपर्क में रहेगी, बिलकुल त्वरित कार्यवाही होंगी। महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतम अधिकारी द्वारा भी अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहां कि कई बार समाज के असामाजिक लडके ऐसी किशोरियों को लक्ष्य बनाते जो असहाय हैं। ऐसी बालिकाओं को मार्शल आर्ट एवं विभाग की बाल संरक्षण योजनाओं की जानकारी भी दीं। जिससे की आर्थिक तंगी के कारण भी किशोरियां ऐसी लडको के जाल में ना फंसे। कार्यक्रम में उप निरी. नवीन सोनकर एवं राजेंद्र धाड़से, साइबर सेल बैतूल द्वारा बताया गया की किस प्रकार से इलेक्ट्रिनिक माध्यम से अपराध घटित हो रहे हैं और इनसे बचने के लिए क्या-क्या सावधानियों को ध्यान रखने की आवश्यकता है।

सीएम राइज के प्राचार्य ने सुनाई कविता
सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य संदीप राठौर द्वारा प्रेरणात्मक कविता सुनाई। वहीं स्कूल की बालिका गौरी कावड़कर और प्रिया नान्हे एवं उनकी टीम ने प्रेरणादायी नाट्य प्रस्तुत किया। जिसकी मुख्य अतिथियों द्वारा सराहना की गई। महिला थाना प्रभारी श्रीमती जयवंती परते, थाना प्रभारी भैसदेही नीरज पाल, उप निरीक्षक घोडाडोंगरी श्रीमती आम्रपाली डहाट ने भी अभियान संबंधित आवश्यक पहलुओं पर प्रकाश डाला। स्वयं सेवी संस्थाओ के गौरी बालापुरे एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भी इन गंभीर विषयो पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। जिसमे जन-साहस, प्रदीपन एवं सांस्कृतिक सेवा समिति सम्मिलित हैं। अंत मे जिला समन्वयक आवाज भूपेंद्र लोखंडे द्वारा कार्यक्रम में उल्लेखित समस्त बिन्दुओं पर अमल करने की प्रेरणा देते हुए कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों एवं किशोरियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।

Betul News Today: बंदरों के झुंड ने पाथाखेड़ा निवासी एक युवक को घेरकर पीठ पर काट लिया

Leave a Comment