Betul News Today: बंदरों के झुंड ने पाथाखेड़ा निवासी एक युवक को घेरकर पीठ पर काट लिया

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today: पाथाखेड़ा में फुटबॉल ग्राउंड के पास रहने वाले एक व्यक्ति को दोपहर में घर के पास स्थित अस्पताल जाते समय बंदरों के झुंड ने घेर लिया। जिससे वह चोटिल हो गया। उसका पाथाखेड़ा के अस्पताल में उपचार कराया गया। पाथाखेड़ा में रहने वाले युवक अक्षय सौदागर ने बताया कि दोपहर 1 बजे जैसे ही मैं अस्पताल जाने के लिए घर से निकला तो बंदरों के झुंड ने मुझ पर हमला कर दिया। जिसमें मेरी पीठ से खून बहने लगा। इसके बाद मैं भागकर पाथाखेड़ा अस्पताल में उपचार कराया। गौरतलब है कि सारनी, पाथाखेड़ा, शोभापुर, बगडोना सभी क्षेत्रों में बंदरों का उत्पात दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। लोगों को घर से निकलते समय इधर-उधर देखना पड़ता है। इतना ही नहीं सड़क पर बंदरों के झुंड बैठे रहते हैं। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फिलहाल बंद चल रही नगर पालिका ने बंदर पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है। सीएमओ सीके मेश्राम ने बताया कि बारिश के कारण बंदर नियंत्रण अभियान फिलहाल बंद है। अगले कुछ दिनों में इसकी शुरुआत हो जाएगी।

Read Also : Maharaja Agrasen Jayanti – अग्रसेन जयंती महोत्सव आज से शुरू, 3 अक्टूबर को किया जाएगा मुख्य कार्यक्रम

Leave a Comment