Betul Local News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- ग्राम पंचायत बासनेर कलां जनपद पंचायत भैंसदेही में निर्माण कार्यो में बिना कार्य कराये मूल्यांकन से अधिक राषि अनाधिकृत रूप से आहरण कर राषि रू. 11.85 लाख की वित्तीय अनियमितता बाबत षिकायत प्राप्त हुई थी, जिसकी जांच जनपद स्तरीय समिति से कराई गई। जांच प्रतिवेदन अनुसार राषि रू. 8.763 लाख का दुरूपयोग किया जाना पाया गया। जिसके आधार पर म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के अंतर्गत धारा-89 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
सुनवाई उपरांत अनावेदको को वित्तीय अनियमितता का दोषी पाया गया एवं श्री अक्षत जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बैतूल द्वारा तत्कालीन सरपंच श्री भूता बारस्कर से राषि रू. 4,38,192/- तथा तत्कालीन ग्रा.पं. सचिव श्री कृष्णा धाडसे से राषि रू. 4,38,193/- इस प्रकार कुल राषि रू. 8,76,385/- लाख की वसूली निर्धारित की गई। वसूली की राषि समय सीमा में जमा नहीं करने के फलस्वरूप अधिनियम की धारा 92 के तहत वसूली की कार्यवाही का प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार वसूली की कार्यवाही सुनिष्चित की जावेगी।
Read Also : किसानों ने निकाली रैली, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन