बिजली कटौती से किसान परेशान हो रहे…

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Local News / चिचोली :- ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था चौपट हो गई है बिजली की समस्या के कारण किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलने से परेशान है जिसके कारण किसानों के फसल सूखने की कगार पर है इसको लेकर भारतीय किसान संघ ने गुरुवार को बिजली विभाग के दफ्तर मे चुनाजूरी सब स्टेशन से निकलने वाले फीडर से अघोषित विद्युत कटौती एवं लोवोल्टेज की समस्या को विद्युत विभाग के सहायक अधीक्षण यंत्री शिवराज धुर्वे को ज्ञापन सौपा है l

भारतीय किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ,सेवक राम यादव दीपक उईके दिलीप यादव, विनोद खोबरे बलराम यादव ने ज्ञापन देकर बताया कि चुनाहजुरी सब स्टेशन से निकलने वाले फीडर से बार-बार विद्युत कटौती हो रही है एवं लो वोल्टेज की समस्या लगातार बनी हुई है जिसके कारण ग्राम गोधना ,आलमपुर धनियाजम चूना हजूरी चुनागोसाई ,दुमका सहित अन्य क्षेत्रों में किसानों के फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है फसल सूखने की कगार पर है वर्तमान में लोड सेटिंग के नाम से विभाग द्वारा मनमाने बिजली कटौती कर रही है । चुनाहजुरी सब स्टेशन पदस्थ ऑपरेटर किसी भी किसानों का फोन नहीं उठाता है भारतीय किसान संघ ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए बताया पांच दिवस में बिजली की समस्या से निराकरण नहीं होता है तो आगामी दिनो में उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे ।

Read Also : जानकारी नहीं देने एवं मनमर्जी चलाने से आहत होकर, लोक निर्माण समिति सभापति जयप्रकाश राठौर ने दिया इस्तीफा

सहायक अधीक्षण यंत्री शिवराज धुर्वे ने बताया कि वोल्टेज की समस्या के निराकरण को लेकर ट्रासफारर्मर आई डी एफ सी स्कीम और कैपेसिटर के माध्यम से वोल्टेज की समस्या का निराकरण किया जा रहा है।

Leave a Comment