जानकारी नहीं देने एवं मनमर्जी चलाने से आहत होकर, लोक निर्माण समिति सभापति जयप्रकाश राठौर ने दिया इस्तीफा

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul News / चिचोली :- नगर परिषद चिचोली लोक निर्माण समिति के सभापति जयप्रकाश राठौर ने अपने सभापति पद से इस्तीफा दिया। शिवाजी वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद जयप्रकाश राठौर में बताया कि नगर परिषद में पार्षदों एवं समिति के सभापति एवं पीआईसी सदस्यों की उपेक्षा हो रही है, उन्हें अपने समिति से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी जाती है। उन्होंने आगे बताया कि मैंने दिनांक 4/9/24 को भी आवेदन देकर अपनी लोक निर्माण समिति के कार्यों की जानकारी एवं किस वार्ड में कितने काम हुए हैं? इत्यादि जानकारी मांगी थी, किंतु आज दिनांक तक जानकारी प्रदान नहीं की गई। और मेरे वार्ड में भी कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं। इसके अलावा पीआईसी के सदस्य होने के नाते बैठक में लिए प्रत्येक पारित प्रस्ताव की जानकारी भी मांगने पर नहीं दी गई है। इस तरह नप के जिम्मेदारों द्वारा उपेक्षा एवं अवहेलना की जा रही है। इससे आहत होकर मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। सभापति ने अपना इस्तीफा सीएमओ आरीफ हुसैन को सौंपा है।

Read Also – SCHOOL NEWS : सी एम राइस स्कूल आमला में मनाया वीर बाल दिवस

जानकारी दे दी जाएगी:- इस संबंध में सीएमओ आरिफ हुसैन का कहना है कि लोक निर्माण समिति के सभापति को जानकारी दे दी जाएगी, वे आहत न हो, जो प्रस्ताव एवं कार्य हुए हैं, उनकी छाया प्रति उन्हें उपलब्ध करा दी जाएगी। पीआईसी मेंबर बदलने का अधिकार अध्यक्ष को है।

Leave a Comment