Betul Local News / आमला :- आज डॉ भीमराव अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला में स्वामी विवेकानंद जी के जन्म-दिवस 12 जनवरी को प्रतिवर्ष की तरह “युवा दिवस” के रूप में मनाया गया”युवा दिवस” पर महाविद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार के साथ ही स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता भी कराई गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मुक्ता ढोलेकर ने स्वामी विवेकानंद की जीवन के बारे में बताते हुए उन्होंने स्वामीजी के विचारों को आत्मसात करने की बात की। योग के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है, इसलिए योग के माध्यम से हम अपने शरीर को और मन को भी स्वस्थ रखें महाविद्यालय के प्राचार्य जी आर डोंगरे ने कहा हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन मनाया जाता है।
Read Also – Betul Breaking News : झूले से गिरा 3 महीने का मासूम, 12 घंटे इलाज के बाद हुई मौत
यह दिन स्वामी विवेकानंद के योगदान और उनके विचारों को याद करने, उन्हें युवाओं के बीच प्रेरित करने का मौका होता है। साल 1984 में इस दिन को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में घोषित होने के बाद से ही इसे पूरे देश में मनाया जा रहा है कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनभागीदारी अध्यक्ष मुक्ता ढोलेकर, समिति के सदस्य अशोक झा ,अपर्णा बोस,महाविद्यालय के शिक्षक आदरणीय डॉ पीके मिश्रा ,डॉ जगदीश पटैया ,डॉ लोकेश झड़बड़े ,डॉ मनोज राणा ,डॉ सतीश बागड़े ,श्रीमती गीता माली ,डॉ पंचम कावड़े,डॉ आलम सर,शिक्षक आशीष सोनी , सोनपुरे मेडम समस्त शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित थे l