हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया 76 वाँ गणतंत्र दिवस -तिरंगे को दी सलामी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Local News / चिचोली :- बैतूल जिले के चिचोली तहसील मुख्यालय सहित पूरे विकासखंड में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्ष उल्लास उमंग के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी अर्ध सरकारी कार्यालय अध्यक्षों ने ध्वजारोहण किया गया और तिरंग को सलामी देकर देश के जवानों को नमन किया नगर परिषद कार्यालय पर नगर अध्यक्ष वर्षा रितेश मालवीय ने ध्वजारोहण किया और जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद अध्यक्ष सरस्वती प्रहलाद काकोडिया ने ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया ।

तहसील कार्यालय में तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया पुलिस थाने में थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी । बहुउद्देशी प्राथमिक सह साख समिति में अध्यक्ष मुकेश मालवीय ने और सड़क मोहल्ला स्थित प्राथमिक स्कूल में पार्षद सुरेश आर्य और कन्या शाला मे पार्षद अनीता संतोष पटेल, ने झंडा वंदन किया सड़क मोहल्ला स्थित नगर सेवादल का झंडा वंदन अर्पित आर्य, बाजार चौक में किसान मोर्चा का झंडा वंदन गुलाब बाई मालवीय द्वारा किया गया l

तहसील पत्रकार संघ ने मनाया गणतंत्र दिवस – संघ के प्रवीण आर्य ने किया ध्वजारोहण

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का ध्वजारोहण विजय आर्य रामलीला मंडल का योगेश राठौर और आर्य समाज भवन का झंडा वंदन रोहित आर्य ने किया भाजपा नगर मंडल का झंडा वंदन नितेश आवालेकर,और युवा कांग्रेस का चेतन सोनी ,युवा मोर्चा का अमन आर्य ने झंडा वंदन किया, वीर दुर्गा दास चौक पर धनु राठौर ने झंडा वंदन किया पेंशनर भवन में प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसिएशन संघ के चिरोजी लाल गुजरे ने ध्वजारोहण किया सामुदायिक मंगल भवन परिसर में तहसील पत्रकार संघ के प्रवीण आर्य , एकीकृत प्राथमिक स्कूल का झंडा वंदन पार्षद नेहा रुपेश आर्य एकीकृत माध्यमिक स्कूल का झंडा वंदन नगर उपाध्यक्ष वर्षा संजय आंवलेकर और जय स्तंभ चौक पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की ओर से विष्णु दत्त माचेवार और शहीद स्तंभ पर विश्वजीत चंदेल ने झंडा वंदन किया विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय और शासकीय स्कूलों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा वंदन कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी।

Leave a Comment