11 शतचंडी महायज्ञ एवं श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का दिव्य आयोजन – उमडे श्रृद्वालु

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Local News/ चिचोली :- गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर संस्कार सेवा समिति के तत्वाधान में चिचोली नगर के शनिचरा मोहल्ला स्थित 11 कुंडी शतचंडी महायज्ञ एवं नौ दिवसीय संगीतमयी श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य और दिव्य आयोजन किया जा रहा है ।

11 कुंडी शतचंडी महायज्ञ कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को मंडप प्रवेश कार्यक्रम पूरा किया गया विद्वत ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से देवताओं का मंडप प्रवेश कराया गया इससे पूर्व पंचांग पूजन और ब्राह्मणों का वरण किया गया इसके बाद कलश स्थापना साथ ही सर्वत्रो भद्र मंडल स्थापना वेदियों का अनावरण संपन्न कराया गया यज्ञ अनुष्ठान में जबलपुर से पधारे यज्ञाचार्य पंडित संतोष पाठक एवं अन्य वैदिक विद्वानों के वैदिक मंत्रोंचार से पूरा यज्ञ परिसर गूंजायमान रहा l

42 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे सीएम राइज स्कूल में हो रही भारी धांधली

संस्कार सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित 11 कुंडी शतचंडी महायज्ञ एवं श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ कथा के दूसरे दिन श्री राम कथा का वाचन करते हुए कथावाचक पंडित कृष्ण अनुरागी अभिषेक मिश्रा द्वारा भगवान शिव पार्वती के विवाह का रोचक पूर्ण वर्णन किया । उन्होंने बताया कि जब तक श्रद्धा और विश्वास का मिलन नहि होगा तब तक भगवान और भक्ति का मिलन भी नहीं हो सकता । भगवान राम की कथा हमारे समाज को अनुशासन और प्रेम तथा सद्भाव का संदेश देती है जिन परिवारों में भगवान श्री राम एवं कृष्ण सहित हमारे देवी देवताओं और महापुरुषों की पूजा पाठ ,और बखान होता है उन परिवारो में हमेशा सुख शांति बनी रहती है।

11 कुंडी शत चण्डीय महायज्ञ शनिवार को अग्नि मंथन , हवन एवं रविवार को हवन पूजन ,सोमवार को सहस्त्रार्चन पूजन हवन , मंगलवार को महा अभिषेक ,हवन पूजन बुधवार को हवन और गुरुवार को आवाहित देवताओं का हवन शुक्रवार 7 फरवरी को पूर्णाहुति अमृत स्नान कन्या भोज एवं भंडारे प्रसादी का आयोजन होगा।
यज्ञ स्थल पर चल रही नवदिवसीय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ में शनिवार को शिव पार्वती विवाह की आकर्षक झांकी एवं शिव बारात निकली जाएगी ।

Leave a Comment