Betul Local News – विधायक ने किया कक्षाओं का निरीक्षण

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Local News / चिचोली :- राज्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह एवं रक्तदान कार्यक्रम में पधारी घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने उत्कृष्ट विद्यालय मे जन‌ अभियान परिषद के माध्यम से मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्‍व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू की कक्षाओं का निरीक्षण किया. प्रथम दिवस आयोजित इन पाँच कक्षाओं मे केवल 20 छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही. इस दौरान ब्लाक समन्वयक के निर्देश पर विधायक के हाथों छात्र – छात्राओं को अध्ययन सामग्री का वितरण कराया गया. गौरतलब है कि विगत 11 अगस्त को प्रदेश भर मे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा कक्षाओं का शुभारंभ एवं अध्ययन सामग्री के वितरण की शुरुआत की जा चुकी है इसके बावजूद भी विधायक के हाथों वितरण चर्चा का विषय रहा. जनप्रतिनिधियों ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि जब विधायक को कार्यक्रम मे आमंत्रित किया गया था तो ब्लॉक समन्वयक को भी उपस्थित होना चाहिए था. इस दौरान विधायक गंगा उईके के साथ विधायक प्रतिनिधि उमेश पेठे , भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वय नितेश आवलेकर एवं राजेन्द्र यादव , अमन सिंह कुशवाहा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Read Aslo : सड़क बनाने की मांग को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन

Leave a Comment