Betul Local News/आठनेर :- 13 मार्च दिन-रात पूर्णिमा तिथि होने के कारण बाजार चौक स्थित होली दहन विधि-विधान से होगा। संतोष जगताप, ने बताया है कि वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार बाजार चौक में खोली दहन पूरे विधि विधान के साथ किया जाता है। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होली पर्व को हिंदू धर्म के द्वारा श्रद्धा भाव से मनाया जाता है। होलिका को यह वरदान प्राप्त है कि वह अग्नि में नहीं जल शक्ति भगवान विष्णु के भक्त पहलाद को गोद में लेकर अग्नि में प्रवेश किया था । इस घटना की स्मृति में प्रतिवर्ष होली का दहन का आयोजन किया जाता है।