ग्राम बड़गांव में श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

आज कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

Betul Local News/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- ग्राम बड़गांव की पावन धरा पर संगीत में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन कथावाचक पूज्य जया देवी जी मालेगांव के मुखारबिनंद से दिनांक 06 अप्रैल 2025 रविवार (श्रीरामनवमी) से प्रारंभ हुआ और 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को समापन होगा। स्थान हनुमान मन्दिर बड़गांव में आयोजन होगा श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होंगी श्री हनुमान मन्दिर बड़गांव से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी आसपास के ग्राम के लोग भी सम्मिलित होंगे।कथा के समापन के दिन हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया जायेगा। जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालुओं हवन यज्ञ में आहुति डाली जायेगी और फिर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाने का सौभाग्य प्राप्त होगा सात दिनों तक भक्तिमय माहौल होगा ग्राम बडगांव का प्रति वर्ष अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल होते हैं

BETUL NEWS TODAY: मोहदा के जंगल में आग से लाखों का नुकसान, दोषियों पर होगी कार्रवाई

प्रतिवर्ष अनुसार श्रद्धालु बड़ी संख्या में श्रीमद भागवत कथा का श्रवणकरते हैं जो भक्तों को भगवान की लीलाओं और उपदेशों को समझने का अवसर प्रदान करता है। इस सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा जो श्रोताओं को भगवान की भक्ति और ज्ञान की ओर ले जाएंगे। यह आयोजन ग्राम बड़गांव के लिए एक महत्वपूर्ण और पवित्र अवसर है, जो भक्तों को भगवान की भक्ति और ज्ञान की ओर ले जाएगा।

Leave a Comment