BETUL NEWS TODAY: मोहदा के जंगल में आग से लाखों का नुकसान, दोषियों पर होगी कार्रवाई

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS TODAY/भीमपुर (मनीष राठौर) :- पश्चिमी वन मंडल के मोहदा रेंज के दामजीपुरा सर्किल अंतर्गत चीरा बीट के घने जंगल में भीषण आग लग गई। इस आग में मध्य प्रदेश वन विभाग द्वारा लगाया गया प्लांटेशन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। लाखों रुपये की लागत से तैयार किए गए हरे-भरे सागौन के पौधे राख में तब्दील हो गए। इसके अलावा, पिपरिया बीट की पूर्वी दिशा, मोहदा के आसपास और धारागोहान की पश्चिमी बीट में भी जंगल आग की चपेट में आया। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में जंगल अभी बचा हुआ है, लेकिन महोदा क्षेत्र में आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

जंगल में आग लगने से स्थानीय आजीविका पर असर पड़ा। आग के कारण अगले 10 वर्षों तक प्रभावित क्षेत्र में नया जंगल उगने की संभावना कम है, केवल मामूली चारा ही उग सकेगा।

झल्लार के राम मंदिर में गूंजा रामायण पाठ

महोदा रेंज के रेंजर पाटीदार ने बताया कि चीरा गांव में एक साथ सात जगहों पर आग लगी, जिसे काबू करना संभव नहीं हो सका। उन्होंने इसे किसी की साजिश करार देते हुए कहा कि आज बाजार का दिन होने के कारण स्थिति और बिगड़ गई। रेंजर ने यह भी खुलासा किया कि इस क्षेत्र में पहले भी आग लगाई गई थी, लेकिन तब इसे नियंत्रित कर लिया गया था। इस बार तुलसी के जंगल में आग तेजी से फैल गई, जिसे रोकने में नाकामयाबी मिली। उन्होंने बताया कि पहले इस क्षेत्र में अतिक्रमण था, जिसे वन विभाग ने हटाया था।

इसके बाद से आगजनी की घटनाएं बढ़ी हैं। वन विभाग अब मुलजिमों की तलाश में जुटा है। रेंजर ने कहा, हमने पॉवर काट दिया है और जल्द ही चीरा गांव में वन सुरक्षा समिति की बैठक बुलाकर दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।

Leave a Comment