Betul Local News/मुलताई (सलमान शाह) :- प्रभात पट्टन विकासखंड के ग्राम बघोड़ा में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ। अनुष्ठान के चौथे दिन शुक्रवार को दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें पावन प्रज्ञा पुराण कथा के दौरान वक्ता पं. सुभाष कुम्भारे ने दीप यज्ञ के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि दीप यज्ञ केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह भावनाओं का यज्ञ है। यदि हम मन, चित्त और भावना से यज्ञ करें, तो हमारे इन्द्रियों और बुद्धि का शोधन होता है। पं. कुम्भारे ने गायत्री परिवार के युगद्रष्टा पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा बताए गए साधना, उपासना और आराधना के तीन चरणों को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि मनुष्य एक भटका हुआ देवता है, जिसे अपने वास्तविक स्वरूप और कर्म का बोध होने पर जीवन को गरिमामय बनाया जा सकता है।गायत्री परिवार के दुर्गेश भोयरे ने जानकारी देते हुए बताया कि पट्टन ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में समय-समय पर पंचकुंडीय एवं नवकुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जाता रहा है, जिससे जनमानस में धर्म और संस्कारों की जागरूकता बढ़ रही है।कार्यक्रम में टीके चौधरी, सुभाष महस्की, राजेन्द्र गायकवाड़, शंकरराव खाड़े, श्रावण धोटे, रमेश बारस्कर, रामदास देशमुख सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
21 दिन से लापता युवक का सुराग नहीं, साहू समाज ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन