21 दिन से लापता युवक का सुराग नहीं, साहू समाज ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

मुलताई (सलमान शाह) :- नगर के विवेकानंद वार्ड निवासी 25 वर्षीय युवक मनोहर साहू बीते 22 मार्च से लापता है। युवक के गायब होने के 21 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को साहू समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस थाना पहुंचकर थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया को ज्ञापन सौंपा और युवक की शीघ्र खोजबीन की मांग की।
साहू समाज के नितेश साहू, अरुण साहू, पवन साहू, दुर्गेश साहू, काशीनाथ साहू, अखिलेश फुलवार, सोनू साहू, प्रेम भगत, रमेश साहू सहित अन्य सदस्यों ने ज्ञापन में बताया कि मनोहर साहू को आखिरी बार वार्ड के चौक क्षेत्र में एक अज्ञात युवक के साथ देखा गया था, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई है। इस संबंध में पुलिस द्वारा गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन 21 दिन बीत जाने के बावजूद मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।

वक्फ संशोधन बिल 2025 का आमला मुस्लिम समाज ने किया जोरदार विरोध

सदस्यों का आरोप है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिससे प्रतीत होता है कि प्रशासन किसी बड़ी घटना की प्रतीक्षा कर रहा है। इस कारण परिजन बेहद चिंतित और परेशान हैं। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि आगामी आठ दिनों में युवक की खोजबीन को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो समाज को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 29 मार्च को भी साहू समाज के सदस्यों ने तहसीलदार अनामिका सिंह को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से युवक की शीघ्र खोजबीन की मांग की थी। वहीं, युवक की मां ने भी जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपने बेटे को तलाशने की गुहार लगाई है।थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने समाज के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया है कि युवक की गुमशुदगी की सूचना जिले सहित पड़ोसी जिलों के थानों में भेजी जा चुकी है और पुलिस टीम का गठन कर खोजबीन की जा रही है।

Leave a Comment