Betul News : श्रीसंत गुणवंत महाराज की पालकी में श्रद्धालुओं का पैर धोकर स्वागत किया

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News : श्री संत गुणवंत महाराज की पालकी गुरुवार को सांवलमेंढा पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं का पैर धोकर स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बैतूल से लखनवाड़ी तक पैदल यात्रा निकाली जाती है। इस अवसर पर जगह-जगह श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भजन संध्या का भी आयोजन किया. इस अवसर पर शानू भौरासी, भरत कावड़े, संदीप राठौर, डॉ. विकास खासदेव, शिवम जयसवाल, सचिन प्रजापति, मोनू सुहाने, वीरेंद्र अहाके, अंकित बड़ोदे, नामदेव यादव, सिद्धार्थ शिवहरे, निखिल जैन, देवा सोनी सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। सूरज, सुजल पांसे, सिधू आदि मौजूद थे।

Leave a Comment