Betul News / शाहपुर :- साक्षी जगताप पिता अजय जगताप को छिंदवाड़ा की राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी से 18 सितंबर को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगी साक्षी जगताप नें MHSC FOOD &NUTRITION मे वर्ष 2021-22मे विवेकानंद साइंस कालेज बैतूल मे कुल अंक 1300/मेसे 1067/अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है साक्षी जगताप शाहपुर के अजय मम्मी श्रीमती चंदा जगताप की सुपुत्री हे माता पिता ने बताया की साक्षी जगताप नें कक्षा 12वी मॉडल स्कूल शाहपुर मे जीवविज्ञानं विषय से प्रथम श्रेणी मे 83% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान वर्ष 2017मे अर्जित किया था l
यह भी पढ़े : नदी में डूबने से बुजुर्ग की हुई मौत, सड़क नहीं होने से 10 Km कंधे पर शव लेकर चले ग्रामीण और पुलिसकर्मी
बेचलऱ ऑफ़ साइंस (ग्रेजुएसन )की उपाधि नूतन कालेज सरोजिनी नायडू महाविद्यालय भोपाल से 2020 मे प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण की साक्षी जगताप की इस सफलता पर विवेकानंद कॉलेज बैतूल के प्रिंसिपल खासदैव सर लोखंडे मैडम व अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं नें शुभकामनायें दी है तथा परिजन ईस्ट मित्र शाहपुर के सभी गणमान्य नागरिकों नें साक्षी जगताप को शुभकामनायें दी है साक्षी जगताप का इस सफलता पर कहना है कि लक्ष्य सामने हो तो तमाम परेशानिया कोई मायने नहीं रखती लक्ष्य हाशिल होता है इस लक्ष्य को प्राप्त करने मे मेरे पापा मम्मी की कड़ी मेहनत शामिल है जिस वजह से आज मेनें यह गोल्ड मैडल हाशिल किया है मे सभी के प्रति आभार व्यक्त करती हुँ