Betul News: बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नगर पालिका सोमवार को शहर के 100 स्कूलों में स्वच्छता की कक्षाएं लगाएगी। स्कूल में आमजन, अधिकारी, समाजसेवी व नागरिक पहुंचकर बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे। स्कूलों में सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक स्वच्छता का पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। विधायक हेमंत खंडेलवाल ने रविवार को मीडिया से इस बारे में चर्चा की। विधायक ने कहा कि समाज के हर वर्ग को इस अभियान से जुड़कर इसे जन अभियान बनाना चाहिए। वर्तमान व भावी पीढ़ी को स्वस्थ व स्वच्छ वातावरण मिल सके। स्कूली बच्चों के माध्यम से यह संदेश घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।
Amazon Diwali Sale: ये 5 स्मार्टफोन हुए 37 हजार रुपये तक सस्ते देखें बेस्ट डील्स