Betul News: पहले प्रयास में हुआ निहारिका का नीट में चयन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: पाढर निवासी कुमारी निहारिका राठौर ने नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही प्रयास में 720 में से 624 अंक हासिल कर सफलता पाई। निहारिका का चयन शासकीय मेडिकल कॉलेज सिवनी में एमबीबीएस के लिए हुआ है। जिससे उनकी मेहनत और दृढ़ संकल्प को एक नई पहचान मिली है। निहारिका पाढर के होटल व्यवसायी घनश्याम राठौर की पुत्री हैं। निहारिका ने बताया कि उनके पिता ने हमेशा उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।

Betul Breaking News: माचना नदी में मिली अनजान व्यक्ति की लाश

Leave a Comment