Betul News: क्षेत्र के विभिन्न सिद्ध पीठ मंदिरों पर जारी नवरात्र का समापन शुक्रवार को महानवमी के मौके पर हुआ इस मौके पर प्रसिद्ध सिद्ध पीठ चण्डी माता दरबार मंदिर में माता जी का भव्य श्रृंगार किया गया और विशेष पूजा अर्चना के बाद यज्ञ भंडारा किया गया चंडी माता मंदिर में माता रानी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब उमङ पडा । माता रानी के दर्शन करने वाले श्रद्धालु सुबह-से आना शुरू हो गए श्रद्धालुओं को लाइन लगाकर दर्शन करवाए गए भक्तो ने माता रानी के दर्शन कर नारियल की आहुति दी । पुरा मंदिर परिसर जय मां काली चंडी माँ जयकारों से गुंजाए मान रहा । कन्या पूजा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया । मंदिर स्थापित में मनोकामना कलश ज्वारे का विसर्जन दशहरा को किया जाएगा।

नगर में शारदीय नवरात्र के समापन अवसर पर पर सभी दुर्गा पंडालो मे कन्या पूजन के साथ यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें शनिचरापुरा मे जय मां दुर्गा काली उत्सव समिति , बस स्टैंड स्थित जय काली मां समिति, बाजार चौक स्थित , शीतला माता समिति, जय स्तंभ चौक स्थित श्री भवानी दुर्गा उत्सव समिति, सोनी मोहल्ला स्थित जय मां दुर्गा समिति सडकपुरा स्थित नवदुर्गा उत्सव समिति बिजासन माता मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।