Betul News: गांव के तालाब से लापता 12 वर्षीय बालक का शव बरामद

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: पुलिस को गांव के तालाब के पास कल गुरुवार से लापता 12 वर्षीय बालक का शव मिला। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मंडी बुजुर्ग की है। एसडीईआरएफ की टीम ने आज सुबह तलाश के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। सोनाघाटी पुलिस अधीक्षक उपनिरीक्षक वहीद खान के अनुसार मृतक अजय पिता छुट्टन धुर्वे (12) कल दोपहर से लापता था। उसके माता-पिता सिंगाजी दर्शन करने गए थे। घर में मौजूद अन्य परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो गुरुवार शाम तालाब के किनारे चप्पल, कपड़े और साइकिल मिली। पुलिस ने बालक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को इस घटना की जानकारी दी। रात होने के कारण यहां रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं किया जा सका। आज सुबह स्क्वॉड कमांडर सुनीता पंद्रे के नेतृत्व में एसडीईआरएफ की टीम तालाब पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाकर बालक का शव तालाब से बरामद किया। जिसे पुलिस को सौंप दिया गया। कोतवाली पुलिस ने बालक के शव का बैतूल जिला अस्पताल में पंचनामा कराया। जिसे उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। यह बालक छठी कक्षा का छात्र था।]

Betul Ki Khabar: बगडोना भाजपा नेता सुसाइड केस के पांच आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका हुई खारिज

Leave a Comment