प्रतिभागियों ने शास्त्रीय और लोक नृत्यों की छटा बिखेरी
प्रश्नमंच में दिखाया ज्ञान और तर्क का दम
BETUL NEWS / भैंसदेही (मनीष राठौर) :-शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में जारी महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव के तीसरे दिन प्रश्नमंच , एकल नृत्य और समूह नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागियों में सहभागिता की। प्रश्नमंच प्रतियोगिता में सर्वप्रथम प्रारंभिक राउंड आयोजित किया गया। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली पांच टीमों को अगले चरण के लिए चुना गया। पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पांच राउंड आयोजित किए गए जिनमें खेल, संविधान, विज्ञान, साहित्य, समसामयिकी , इतिहास, भूगोल, साहित्य जैसे विविध विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रगति बारपेठे, रोशन गलफट और अंजली वागद्रे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वैशाली राठौर, शीतल कोसे और पलक राठौर तृतीय स्थान पर रहें। तृतीय स्थान देवधन सुजाने, हंसा सुजाने और पवन भूषण ने प्राप्त किया।
Read Also – खबर का असर: खबर प्रकाशन के बाद SDM ने लिया संज्ञान, नपा को आदेशित कर वाल्व लगाने दिये थे निर्देश
नृत्य प्रतियोगिताओं में युवा उत्सव के नियमों के तहत शास्त्रीय और लोक नृत्यों की प्रस्तुति हुई। एकल नृत्य में प्रथम स्थान पर अंजली जाधव रही। द्वितीय स्थान आंचल कुमभारे और तृतीय स्थान स्नेहा आर्य ने प्राप्त किया। समूह नृत्य में प्रथम स्थान शुभम बारस्कर एवं समूह, द्वितीय स्थान सागर वाडीवा एवं समूह तथा तृतीय स्थान शीतल कंगाले एवं समूह ने प्राप्त किया।
समस्त प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा उत्सव में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।