BETUL NEWS – धड़ल्ले से चल रहा जुआ का क्लब रोजना लग रहे लाखो के दाव लाखो की निकल रही नाल…???

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS / आमला :-बोरदेही थाना क्षेत्र के कई गांव में जुआ का संचालन करने वाला गिरोह सक्रिय हो गए हैं। निर्धारित स्थलों पर दोपहर से देर शाम तक धड़ल्ले से जुआ क्लब चल रहा है। बोरदेही थाना क्षेत्र के कई गांव में जुआ का संचालन करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है सूत्रों ने बताया कि ब्लाक के ग्राम बाबरबोह, उमरिया, भूयारी, जैसे निर्धारित स्थलों पर दोपहर से देर शाम तक धड़ल्ले से जुआ अड्डा चल रहा है। पुलिस आने के पूर्व ही जुआरी स्थल से भाग जाते हैं। सूत्रों की माने तो बोरदेही थाना क्षेत्र केभूयारी, उमरिया, बाबरबोह में धड़ल्ले से जुआ खेला जा रहा है। सुबह होते ही नियत समय पर जुआरी अड्डे पर पहुंच जाते हैं। घंटे भर में ही लाखों का वारा-न्यारा हो जाता है। जुआ खेलाने वाले सफेदपोश नेताओ के गुर्गे ओर जुआरियों के लिए चाय-नाश्ता व सुरक्षा की पूरी व्यवस्था देते हैं। पुलिस थाने से निकली नहीं कि जुआरियों को पता चल जाता है। पुलिस पहुंचने के पूर्व ही जुआरी भाग जाते हैं।

Read Also : Betul Latest News – वानिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वनकर्मियों को किया सम्मानित

खुलेआम चल रहा भूयारी और बाबरबोह में जुआ क्लब…
जुआ अब चोरी छिपे नहीं बल्कि मैदानों में खुलेआम हो रहा है, गांव में जुआ के फड़ जगह-जगह सुबह से ही सज जाते हैं। ताश के पत्तों पर हजारों के दांव लगा लोग भाग्य आजमा रहे हैं। भाग्य के इस मोह जाल भरे इस खेल में सैकड़ों परिवार तबाही का शिकार हो चुके है। कहीं ताश के पत्तों पर पपलू तो कहीं किट के नए-नए नाम,भट्टा जुआ,अंदर बहार नाम से जुआ के फड़ सज रहे हैं। जिसमें युवा जुआ के लत हो घर की पूंजी गंवा बर्बादी के रास्ते पर है। जानकारी के अनुसार जुआ को लेकर यह स्थित किसी एक थाना की नहीं है, बोरदेही थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से ताश के पत्तों पर जुए के फड़ एक से दूसरे गांव, में सुबह से ही से ही शुरू हो जाते हैं।

Leave a Comment