Betul News Today – जल्द गिरफ्तारी के लिए कुंबी समाज ने सौंपा ज्ञापन

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

स्व. रविन्द्र देशमुख आत्महत्या कांड में आरोपी फरार

Betul News Today / आमला :- स्व. रविन्द्र देशमुख आत्महत्या कांड के मुख्य आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर लोणारी कुन्बी समाज संगठन आमला ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि भाजपा नेता स्व. रविन्द्र देशमुख आत्महत्या कांड के सुसाइड नोट में उल्लेखित 10 आरोपियों में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन मुख्य आरोपी रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे सहित 2 अन्य पिछले 40 दिनों से पुलिस प्रशासन की आँख में धूल झोंक रहे है। सुसाइड नोट में साफ तौर पर लिखा गया था कि किस तरह से आरोपियों के द्वारा लगातार परेशान करते हुए राशियो की डिमांड की जाती रही। रविंद्र देशमुख के खिलाफ साजिश रचकर रुपये मांगे गए। आरोपियों ने स्व. रविंद्र देशमुख को कितना प्रताडि़त कर दिया कि उन्होंने अपने आप को गोली मारकर अपने जीवन लीला समाप्त कर दी।

Read Also : प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, नहीं हो रही FIR

पीडि़त परिवार, कुंबी समाज और अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा कई बार पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिये गए लेकिन मामले में संलिप्त आरोपियों को पकड़ पाने में असमर्थ नजर आ रहा है। इस घटना क्रम के बाद पीडि़त परिवार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से कुछ नकाबपोशों के द्वारा उनके निज निवास पर कई बार रात्रि में रेकी करते नजर आये। जिसकी सूचना स्थानीय चौकी थानो में दी गयी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कमजोर नजर आई। पुलिस द्वारा खानापूर्ति करते हुए कुछ आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया गया एवं मुख्य आरोपी रंजीत सिंह, प्रकाश सहित 2 अन्य आरोपी को गिरफ्तार नही होने से बैतूल जिले के बाहुल्य कुंबी समाज में रोष व्याप्त हो रहा है। कुंबी समाज ने उक्त घटना के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार किये जाने की मांग की।

Leave a Comment