SCHOOL NEWS :- भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से वीर बाल दिवस के अवसर पर स्थानीय सी एम राइज स्कूल परिसर में धर्म की रक्षा के लिए सिक्खों के 10 वे गुरु गोविंद सिंह महाराज के पुत्रों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया ।वीर बाल दिवस पर हुए आयोजन में स्कूल में वीर बाल दिवस पर हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने विद्यार्थियों को साहबजादों के बलिदान की गाथा सुनाई। कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से जुड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। गौरतलब है कि आज के ही दिन वर्ष 1705 मुगलों द्वारा जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने मुस्लिम धर्म मानने के लिए अनेकों कष्ट दिए गए उन्हें भूखा प्यासा रखा गया मात्र 8 वर्ष ओर 6 वर्ष की आयु में जोरावर सिंह और फतेह सिंह जिन्हें वजीर खान द्वारा इतना प्रताड़ित किया गया l फिर भी उन्होंने मुस्लिम धर्म कबूल नहीं किया l
उन्होंने कहा चाहे हमारा सिर काट दिया जाय लेकिन वे अपना धर्म परिवर्तित नहीं करेंगे आपने धर्म के प्रति एवं अपने राष्ट्र के प्रति इतने समर्पित थे उन्हें अपने शरीर पर होने वाले कष्टों से भी नहीं घबराए जब वजीर खान के प्रताड़ना से भी उन्होंने अपना सिख धर्म नहीं छोड़ा अपनी राष्ट्रभक्ति नहीं छोड़ी तो क्रूर वजीर खान ने उन्हें जिंदा दीवार में चुनवा दिया मात्र 8 वर्ष एवं 6 वर्ष की आयु के जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने दीवार में चुना जाना पसन्द किया लेकिन अपना धर्म और राष्ट्र परिवर्तित नहीं होने दिया उस क्रूर अत्याचारी मुगल वजीर ने उन्हें जिंदा दीवार में चुनावा दिया l
Read Also : बैंक ऑफ़ इंडिया एम्पलाइज यूनियन का किया गठन
आज उनकी शहादत को हम नमन करते उनके राष्ट्र प्रेम को हम नमन करते है आज देश के प्रत्येक बच्चों प्रेरणा लेनी चाहिए वक्ताओं ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करते है कि उन्होंने आज का दिन वीर साहेबजादे के नाम से वीर बाल दिवस मानने का निर्णय लिया 26 दिसम्बर 2022 में लिया हमारे इतिहासों में हमे कभी भी हमारे देश की महान विभूतियों के इतिहास के बारे में नहीं बताया गया l किन्तु नई शिक्षा नीति में हमे हमारे देश के अनेकों वीरों के बलिदानों की गौरव गाथा के बारे में जानकारी प्राप्त हो रही है जिन्होंने अपने धर्म राष्ट्र के लिए अपना सब कुछ लुटा दिया अपना अपने परिवार का जीवन लगा दिया l आज हम उन्हें शत शत नमन करते है इस अवसर पर सी एम राइस स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर राजेश खैरवाल, भाजपा नेता हेमंत गुगनानी, मधुकर महाजन अधिवक्ता, शिवपाल उबनारे अधिवक्ता भोला वर्मा, प्रभारी सपना सोनी, मुक्ता ढ़ोलेकर, अर्पिता घोष, सुनील धुर्वे, विशाल मालवीय एवं सी एम राइस स्कूल आमला समस्त शिक्षक स्टाफ, बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l