चमत्कार नहीं विज्ञान है, चलित विज्ञान प्रदर्शनी से विद्यार्थियों को किया जागरूक

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

(सीएम राइज विद्यालय में चलित विज्ञान प्रदर्शनी में सैकड़ो छात्र हुए लाभान्वित)

BETUL NEWS / घोड़ाडोंगरी :- आंचलिक विज्ञान केंद्र भोपाल एवं राज्य शिक्षा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी में शुक्रवार चलित विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया । विज्ञान प्रदर्शनी का पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष मीरावंती नंदकिशोर उइके, वरिष्ठ नेता राजेंद्र मालवीय, नगर परिषद उपाध्यक्ष हरप्रीतसिंह सोनूखनूजा,प्रशांत गावंडे पार्षद,श्रीमती कवितादुष्यंत महाले , राहुल इवने एवं समस्त पार्षद सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी के प्राचार्य विवेक तिवारी ने बताया कि चलित विज्ञान प्रदर्शनी के द्वारा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने एवं सामान्य रूप से जनता और विशेष रूप से छात्रों के बीच जिज्ञासा के दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने के प्राथमिक उद्देश्यों के साथ कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा की चलित विज्ञान प्रदर्शनी दो दिवस आयोजित की गई है जहां संकुल के विभिन्न स्कूली विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो सके।

Read Also : राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क निर्माण में तकनीकी खामियों के कारण हो रहे रोज हादसे

आंचलिक विज्ञान केंद्र के कर्मचारियों द्वारा छात्रों को प्रदर्शनी में ताला कैसे काम करता है, हैंडपंप, घरेलू नल के काम करने का सिद्धांत ,ऑटोमोबाइल क्लच ,ब्रेक कैसे काम करता है स्पीकर, माइक्रोस्कोप पनडुब्बी, ट्रांसफार्मर, इलेक्ट्रिक घंटी मिक्सर आदि कैसे काम करता बताया गया । वही एसडीएल साइंस किट के माध्यम से अवगत कराया और साइंस फिल्म विक्रम साराभाई जो इसरो के माध्यम से विद्यार्थियों को दिखाई गई ।रात्रि में बच्चों को आकाश दर्शन टेलिस्कोप के माध्यम से दिखाया जायेगा ।जिसमें चंद्रमा और उसके आसपास कैसे काला धब्बा दिखाई देता है शुक्र और शनि ग्रह कैसे हैं अवगत कराया। विज्ञान केंद्र के कर्मचारियों द्वारा सीएम राइज विद्यालय के स्टेज पर विज्ञान के कई चमत्कार दिखाकर विद्यार्थियों को आश्चर्यचकित किया गया जहां उन्होंने तांबे के लोटे में विभिन्न नदियों का जल लाना , पानी को बीकर में बराबर बांटना व डिस्क जमाना दिखाया । जादू नहीं विज्ञान है कार्यक्रम में छात्रों में अति उत्साह नजर आया ।

Leave a Comment