राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क निर्माण में तकनीकी खामियों के कारण हो रहे रोज हादसे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

ट्रक तेज रफ्तार ट्रक में बाइक सवार को कुचला

Betul Crime News / चिचोली :- बैतूल इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में तकनीकी खामियों के कारण मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है । जहां सड़क निर्माण में संकेत बोर्ड नहीं है होने के कारण और गांव से निकलने वाले मार्ग पर सड़कों की ऊंचाई में अंतर होने के कारण रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं l

शुक्रवार शाम 4:00 बजे चिचोली हरदा मार्ग पर धनियाजाम जोड के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने रोजमर्रा का सामान सामान जुटाने बाजार जा रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी इस दुर्घटना में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया उपचार के लिए चिचोली अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई l

Read Also – Betul Ki Khabar : नगर की सड़कों की दुर्दशा के पीछे जल आवर्धन योजना पूर्व पार्षद विजय अतुलकर

प्राप्त जानकारी के अनुसार धनिया जाम निवासी राजेश पिता मनहोरी इवने उम्र 30 साल अपनी मोटरसाइकिल से पाठाखेड़ा बाजार गांव जाने के लिए निकला था जैसे ही धनिया जाम के पास हाईवे मार्ग पर चढ़ रहा था इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया । जिसमें बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद धनियाजम निवासी बंटी ठाकुर ने अपने वाहान से चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन लेकिन युवक की हालत गंभीर होने के कारण उपचार के बाद युवक की मौत हो गई दुर्घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है दुर्घटना में मोटरसाइकिल भी पुरी तरह चकनाचूर हो गई धनियाजाम निवासी बंटी ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में धनिया जाम जोड के पास निर्माण में तकनीकी कमी के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं नेशनल हाईवे द्वारा बनाए गए सड़क निर्माण में गांव से निकलने के लिए कोई संकेत बोर्ड नहीं लगाए गए हैं इसके अलावा सड़क पर लेवल नहीं किया गया है इस कारण सड़क दुर्घटना बड़ी है ।

Leave a Comment