चोर अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भागे
BETUL NEWS / चिचोली :- चिचोली थाना क्षेत्र मे चोरो द्वारा सूने मकान को निशाना बनाया जा रहा है दूसरे दिन भी चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नशीराबाद के अटल चौक पर सुने मकान में चोरों ने सामने का दरवाजा का ताला तोड़कर 7 तोला सोने के जेवर पार कर दिए। मोहल्ले वाले शोर मचाने पर चोर अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए । मोहल्ले वालों ने घटना की जानकारी मकान मालिक को दी l
ग्राम नसीराबाद अटल चौक निवासी सुगरती उईके प्रयागराज कुंभ जाने को लेकर अपने रिश्तेदार के घर बैतूल गई हुई थी घर में ताला लगा होने के कारण चोरों ने सुनने मकान को निशाना बनाते हुए घर के सामने दरवाजे में लगा ताला तोड़कर घर में प्रवेश करके घर की तलाशी लेने के बाद अलमारी में रखें एक सोने का हार , सोने का पेंडल और सोने की झुमकी लगभग 7 तोला सोने के बने जेवर चोर लेकर भाग गए। मोहल्ले वाले को आवाज आने पर मोहल्ले वाले ने शोर मचाया इसके बाद चोरों ने अंदर दरवाजा बंद कर मकान पीछे के बाउंड्री से कुद कर भाग गए । लेकिन हड़बड़ाहट में अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर गए मोटरसाइकिल में धारदार हथियार अन्य समान मौजूद थे।
Read Also – Betul News Today : गोदग्राम बांका खोदरी में एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन
मोहल्ले के बलदेव यादव ने बताया कि मोहल्ले के सुगरती उईके के मकान लगभग 2:30 बजे रात्रि को चोरों ने तोड़कर घुसे थे लेकिन आवाज आने पर मोहल्ले वाले जाग गए मोहल्ले वालों ने शोर मचाया चोरों ने मकान के अंदर की कुंडी लगाकर पीछे के रास्ते भाग गए । मकान मालिक सुगरति उईके को फोन पर सूचना दी मकान मालिक और रिश्तेदार इसके बाद घर पहुचे । जिसमें अलमारी में रखें सोने के जेवर चोरी हो गए थे इसकी जानकारी पुलिस को दी है और चोरो द्वारा छोड़ी गई मोटरसाइकिल पुलिस के हवाले कर दी है क्षेत्र में पुलिस गस्त नहीं होने के कारण लगातार सुने मकान को चोरों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है । लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी को लेकर लोग देहशत में हैं ।