हवन-पूजन एवं भंडारा प्रसादी वितरण कर श्री शिव महापुराण का समापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- चिल्कापुर गुदगांव में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण एवं शिव प्राण प्रतिष्ठा व रूद्र महायज्ञ का समापन गुरूवार को हवन-पूजन एवं भंडारा प्रसादी वितरण से किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की। यहां यज्ञाचार्य पंडित ललित पुरी रेणुका माता सिद्धपीठ धामनगांव के सानिध्य में यज्ञ का आयोजन किया जा रहा था, वहीं श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिदिन पंडित कमलेश नागर ग्राम नापुर जिला अलीराजपुर के मुखारबिंद से कथा श्रवण करने का मौका मिला। कथा में पंडित कमलेश नागर ने बताया कि सिलाद मुनी के यहां कोई पुत्र नहीं था। इन्होंने इंद्र की स्तूति की। इंद्र प्रसन्न हुए और उन्होंने वरदान दिया कि तुम्हारे घर अग्रि से पुत्र की प्राप्ति होगी। जिसके बाद नंदी भगवान का जन्म दिया। तब अग्रिदेव ने कहा कि यह बालक आपके पास ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा। तब मुनी ने नंदी महाराज को पंचाक्षर मंत्र सीखा दिया और भगवान शंकर की शरण में छोड़ दिया। तब भगवान ने नंदी महाराज को अजर-अमर होने का आर्शीवाद दिया।

Read Also – Betul Ki Khabar : डिप्टी रेंजर तथा वन रक्षक द्वारा फर्जी मस्टर रोल से लाखों रूपए का किया आहरण

हवन-पूजन और भंडारा प्रसादी

सात दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण एवं शिव प्राण प्रतिष्ठा व रूद्र महायज्ञ के समापन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर हवन-पूजन में हिस्सा लिया। इसके साथ ही यहां आयोजित भंडारा प्रसादी ग्रहण की। भंडारा प्रसादी पाने के लिए आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आयोजन स्थल पहुंचे थे।

Leave a Comment