Betul Ki Khabar : डिप्टी रेंजर तथा वन रक्षक द्वारा फर्जी मस्टर रोल से लाखों रूपए का किया आहरण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

प्रभात पट्टन के ग्रामीणों ने की पुलिस तथा वन मंडल अधिकारी से की शिकायत

वन विभाग कार्यालय

Betul Ki Khabar / मुलताई :- प्रभात पट्टन बीट के डिप्टी रेंजर तथा वन रक्षक द्वारा फर्जी मस्टर रोल से लाखों रूपए आहरण करने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाते हुए इसकी शिकायत एसडीओपी मुलताई तथा वन मंडल अधिकारी को की गई है। प्रभात पट्टन के राजेश सावरकर, सुशीला सावरकर, अय्यूब खान, सुनील घोरे, अशोक बेलखड़े, सुनील बेलखड़े तथा काशीराम सावरकर द्वारा की गई लिखित शिकायत में कहा गया है कि डिप्टी रेंजर अनिल पाटिल तथा वन रक्षक योगेश चौहान द्वारा फर्जी मस्टर से कई ग्रामीणों के खातों में पैसे डालकर उनसे पैसे वापस लिए जा रहे हैं। शिकायतकर्ताओं के अनुसार जिन लोगों के नाम से पैसे डाले जा रहे हैं वे कभी भी काम पर नही आते और ना ही उन्हे कोई काम आता है। ऐसे लोगों से खाते लेकर उनके खातों में लाखों रूपए डालकर एक दो दिन बाद राशि वापस ले ली जाती है। उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक एवं सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की प्रभात पट्टन स्थित शाखा से लेन देन किया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं द्वारा उच्चाधिकारियों से पूरे मामले की जांच कर फर्जी मस्टर रोल के माध्यम से राशि डालकर वापस लेने वाले डिप्टी रेंजर तथा वन रक्षक पर कार्यवाही की मांग की गई है।

Read Also – BETUL NEWS : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

इनका कहना है-
डिप्टी रेंजर तथा वन रक्षक के संबन्ध में शिकायत की जानकारी मुझे लगी है इसलिए पहले पूरे मामले की जांच की जाएगी जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
नितिन पंवार रेंजम वन विभाग मुलताई।

Leave a Comment