BETUL NEWS : रेलवे की टूटी सड़कों का जल्द हो नवनिर्माण पार्षद कुमारी खुशबू विजय अतुलकर

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS :- आमला रेलवे क्षेत्र में सड़क निर्माण करने लिए ए डी एन महोदय जी सें निवेदन किया की बस स्टैंड आमला से स्टेशन मार्ग से होते हुए रेलवे स्टेशन ए डी एन कार्यालय मुंशी चौक और रेलवे कॉलोनी होते हुए लक्ष्मण नगर 12 क्वार्टर तक गुजरने वाली सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है आए दिन वहां दुर्घटना घटित हो रही है इस सड़क से सभी रेलवे विभाग के परिवार बच्चे बुजुर्ग महिलाएं आवागमन करती है प्रतिदिन इस सड़क पर हजारों की संख्या में पब्लिक आना जाना करती है तीसरी रेलवे लाइन कार्य प्रारंभ होने के कारण रोजाना कई डंपर और बड़ी-बड़ी मशीन इस मार्ग से गुजरती है सड़क नहीं होने के कारण धूल के गुब्बारे उड़ाते हैं जो सभी नागरिक सहित रेलवे विभाग के परिवारों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक साबित हो सकते हैं l

बैतूल में युवक ने खाया जहर; सुसाइड नोट में लिखा- मुझे माफ कर देना मम्मी…’मैंने आपसे ज्यादा एक लड़की से प्यार कर लिया’

और कभी भी इन टूटे हुए मार्गो में बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है इसके साथ ही रेलवे रेस्ट हाउस के पास से रेलवे हॉस्पिटल मोड तक जाने वाली सड़क भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है अतः महोदय जी से निवेदन किया जनहित में इन दोनों सड़क का निर्माण अति शीघ्र कराकर रेलवे परिवार सहित नगर के समस्त रह वासियों को राहत मिल सके l

Leave a Comment