बैतूल में युवक ने खाया जहर; सुसाइड नोट में लिखा- मुझे माफ कर देना मम्मी…’मैंने आपसे ज्यादा एक लड़की से प्यार कर लिया’

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Breaking News :- बैतूल में एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले 25 वर्षीय फाइनेंसर ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। युवक ने सोमवार को कोसमी डैम पर जहर खा लिया था। मृतक की पहचान बोरदेही थाना क्षेत्र के मुकुल पवार के रूप में हुई है। युवक ने अपनी मां के नाम सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट भी लिखा है।

जहर खाने से पहले मुकुल ने अपने पिता और दोस्त को फोन कर सूचना दी थी। दोस्तों ने तुरंत उसे डैम से निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंगलवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

नोट में मुकुल ने अपनी मां से प्रेम प्रसंग का जिक्र किया है। उसने लिखा कि वह एक लड़की से बहुत प्यार करता था और उसके बिना जीवन नहीं जी सकता। नोट में उसने मां से माफी मांगी और उनके सपनों को अधूरा छोड़कर जाने का दुख जताया।

मुकुल ने सुसाइड नोट में लिखा…

मुझे माफ कर देना मम्मी… मैने आपसे ज्यादा एक लड़की से प्यार कर लिया और मैं उसके बिना नहीं रह सकता, जिसका खामियाजा मुझे अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। मम्मी आप मुझसे बहुत प्यार करते हो, हमेशा आपने मेरा साथ दिया है। मै आपका हमेशा लाड़ला बेटा रहा हूं, आपने मेरे लिए बहुत से सपने देखे हैं। मैं उन सपनों को अधूरा छोड़ कर जा रहा हूं।

MP NEWS : डबल मर्डर से हड़कंप! भाई की तीर मारकर की हत्या…घरवालों ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला

मुकुल दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। उसके पिता तरोड़ा कला में किसानी करते हैं। पुलिस सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग टेस्ट सहित अन्य आवश्यक जांच करवा रही है। साथ ही मृतक के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की जा रही है।

Leave a Comment